Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

एशियन गेम्स में भारत की बेटियों का जलवा, क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर दिलाया पहला गोल्ड मेडल

Asian Games 2023: हांगझू एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट फइनल में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई टीम को हराकर इतिहास रच दिया है. 25 सितंबर यानी सोमवार को हरमनप्रीत कौर की टीम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में गोल्ड जीतने वाली पहली टीम बनी. वहीं श्रीलंका को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. यह दूसरा मौका है जब भारतीय महिला टीम किसी मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट का हिस्सा बनी. इससे पहले बर्घिंघम कॉमनवेल्थ में सिल्वर से संतोष करना पड़ा था. 

पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए. स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के अलावा पूरा बैंटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा. 117 रन के जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना पाई. अपना दूसरा इंटरनेशनल मैच खेल रही पेसर तितास साधु ने 4 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए. 

क्रिकेट तीसरी बार एशियन गेम्स का हिस्सा बना है. इससे पहले 2010 और 2014 में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी. पाकिस्तान की टीम इस बार ब्रॉन्ज भी नहीं जीत पाई. बांग्लादेश ने उसे ब्रॉन्ज मेडल मैच में हरा दिया था. महिला क्रिकेट के गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब निगाहें पुरूष क्रिकेट टीम पर होगी. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम भी गोल्ड की दावेदार है.  

भारत के नाम अब तक 11 मेडल
◼मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
◼अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
◼बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
◼मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
◼रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
◼ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
◼आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
◼परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
◼ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
◼अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
◼महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड