Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

IND vs IRE 1st T20: बुमराह का डबल टेस्ट, युवाओं पर भारतीय क्रिकेट के भविष्य की जिम्मेदारी


भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर सीरीज में विजयी आगाज करना चाहेंगी। भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है और कप्तान बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे कुछ खिलाड़ी वापसी भी कर रहे हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी यादगार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। वहीं, आयरलैंड की कोशिश अनुभवहीन भारतीय टीम को हराने की होगी।

मैच पर बारिश का साया
इस मैच के दौरान बारिश होने के आसार हैं। डबलिन के मैदान में सुबह से काफी बारिश हो चुकी है। हालांकि, मैच के समय मौसम साफ रहने पर खेल होने की पूरी संभावना है। खेल की शुरुआत में बारिश की संभावना 67 फीसदी है। 18 अगस्त के लिए डबलिन में पहले ही बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके कारण मैच में देरी हो सकती है। अगर बारिश तेज हुई मैच धुल भी सकता है।