Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

क्यों पृथ्वी शॉ को टीम में नहीं मिल रही जगह?

DC VS RR: आईपीएल में लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके जड़ने का कारनामा कर चुके युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को आज दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही। आईपीएल 2024 में लगातार दूसरे मैच से उन्हें प्लेइंग इलेवन से दूर रखा गया। कप्तान ऋषभ पंत और हेड कोच रिकी पोटिंग सहित दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली को लोग खूब भला बुरा कह रहे हैं. ऐसी स्थिति आ गई है कि पंत को ना तो प्लेइंग इलेवन में जगह मिल रही है और ना ही 5 सब्सिट्यूट खिलाड़ियों में उन्हें रखा जा रहा है, जो मैच के बीच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरते हैंष साल 2018 से दिल्ली कैपिटल्स का दामन थामने वाले पृथ्वी को कभी फ्रेंचाइजी ने वर्ल्ड का बेस्ट टैलेंटेड प्लेयर बताया था। लेकिन आज वह नहीं खेल रहे हैं। 

क्या बोले सौरव गांगुली?
सौरव गांगुली ने कहा, ‘ पृथ्वी शॉ एक ओपनर हैं। हमने मार्श और वॉर्नर को ओपनिंग में भेजने का फैसला लिया है। रिकी भुई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। वह अलग बल्लेबाजी पोजिशन पर बैटिंग करते हैं। इसलिए पृथ्वी और भुई में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। यह अलग ओपनिंग जोड़ी है. मार्श और वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हैं और दोनों ने अपनी नेशनल टीम के लिए अच्छा किया है। इसलिए हमने ये फैसला लिया।’