Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भारत-इंग्लैंड मैच में टिकटों को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा, फैंस ने की कालाबाजारी की शिकायत

IND vs ENG: मेज़बान भारत और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के बीच लखनऊ में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप मैच का टिकट खरीदने के लिए इकाना स्टेडियम के बाहर फैंस की लंबी कतार देखी जा सकती है, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है।

फैंस का कहना है कि टिकट ऑनलाइन बुक हो गए हैं और ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनका ये भी दावा है कि कुछ लोग इसे ब्लैक में बेचने की कोशिश कर रहे हैं। फिर भी फैंस उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कोई नहीं जानता कि टिकटों का क्या हुआ? वो कब ऑनलाइन बिक्री के लिए आए और जिन्होंने टिकट बुक किया, उन्हें इसका पता कैसे चला?

ये मैच 29 अक्टूबर को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इसे स्टेडियम में होने वाले पांच विश्व कप मैचों में से ये अंतिम होगा।

फिलहाल भारत अपने सभी पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। चार में से तीन मैच हार चुकी इंग्लैंड, दो अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।