Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हैदराबाद को तगड़ा झटका, खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

IPL 2024: शुक्रवार को हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, लेकिन पैट कमिंस वाली टीम हैदराबाद के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हसरंगा बीच सीजन में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह पूरे सीजन के लिए बाहर हैं। बता दें कि आईपीएल में ये खिलाड़ी हैदराबाद से पहले बैंगलुरु की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, उन्होंने 26 मुकाबले खेल चुके हैं और उनके नाम 35 विकेट हैं, जबकि उनका बेस्ट फिगर 18 रन देकर 5 विकेट हैं। इसी के साथ यह भी जान  लें कि हैदराबाद का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 अप्रैल को खेला जाएगा।