Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरठ: एथलीट पारूल चौधरी अर्जुन अवार्ड से होंगी सम्मनित, इकलौता गांव में खुशी का माहौल

मेरठ के दौराला क्षेत्र के छोटे से गांव इकलौता की रहने वाली एथलीट स्वर्ण पदक विजेता पारूल चौधरी को केंद्र सरकार की ओर से अर्जुन अवार्ड देने की घोषणा की गई है। 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में यह सम्मान दिया जाएगा। इसके बाद पारुल के घर में खुशी का माहौल है।

आपको बता दें मेरठ की रहने वाली पारूल चौधरी ने एशिया गेम में स्वर्ण पदक और रजत पदक जीतकर देश के साथ-साथ मेरठ का भी नाम रोशन किया और अब फिलहाल पारुल ओलंपिक की तैयारी में लगी है। वहीं अवार्ड दिए जाने की घोषणा के बाद घर में खुशी का माहौल है। पारूल चौधरी का परिवार मिठाइयां बांट कर जश्न बना रहा है।

कभी गांव की पगडंडियों पर और चकरोड पर दौड़कर तैयारी करने वाली पारूल चौधरी अब अर्जुन पुरस्कार लेने वाले खिलाड़ियों में शुमार हो जाएगी। वहीं पारुल के पिता कृष्ण पाल सिंह कहते हैं कि उनके लिए यह खुशी की बात है और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि बेटी को इतना सम्मान मिलेगा लेकिन यह सब उसकी मेहनत का नतीजा है।

पारूल चौधरी के भाई राहुल का कहना है कि इस खुशी के पल को हम बात भी नहीं सकते कि हमको कितनी खुशी हो रही है। हमने तो कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा हो पाएगा, पारूल अभी बेंगलुरु में है और ओलंपिक की तैयारी कर रही है। बीच में थोड़ी सी तबीयत खराब हो गई थी उसकी वजह से थोड़ा रुकावट आ गई थी।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ