Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद एफआईएच पुरूष हॉकी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचा "भारत"

Indian Hockey Team: भारत रविवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गया। एशियाई खेलों से पहले भारत को ये बड़ा तोहफा मिला है। भारत चौथे नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गया और इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर मौजूद नीदरलैंड और बेल्जियम से पीछे हो गया। 

ये दूसरी बार है, जब भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचा। भारत ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य हासिल करने के बाद यही रैंकिंग हासिल की थी। 41 साल में खेलों में ये भारत का पहला पदक था।

शनिवार को हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने मलेशिया को चार-तीन से हराकर एसीटी खिताब जीता। उन्होंने एक-तीन से पिछड़ने के बाद रोमांचक वापसी की। 2021 में में भारत तीसरे नंबर पर रहा था।

भारतीय हॉकी टीम का अगला मुकाबला 23 सितंबर से हांग्जो में एशियाई खेलों में होगा। एसीटी उपविजेता मलेशिया एफआईएच रैंकिंग में नौवें नंबर पर है। दक्षिण कोरिया 11वें और पाकिस्तान 16वें नंबर पर है।