Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद राशिद खान ने कहा, यह जीत शायद भूकंप पीड़ितों के चेहरों पर थोड़ी मुस्कान ला सके

अफगानिस्तान ने रविवार (15 अक्टूबर) को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर किया। टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए उसे 69 रन से हरा दिया। जीत के बाद अफगान टीम के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने कहा, ये जीत शायद भूकंप पीड़ितों के चेहरों पर थोड़ा मुस्कान ला सके।

उन्होंने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ जीत हमारे लिए बड़ी जीत है। घर (अफगानिस्तान) में लोगों को इस पर गर्व होगा। हाल ही में हमारे घर अफगानिस्तान में भूकंप आया था, जिसमें 3000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। इस जीत से उनके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान आएगी और वे उन कठिन दिनों को थोड़ा भूल पाएंगे।