Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस' के मौके पर भुवनेश्वर में शतरंज अकादमी का हुआ उद्घाटन

'अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस' के मौके पर ओडिशा के खेल मंत्री टी. के. बेहरा ने भुवनेश्वर में व्यावसायिक शतरंज ट्रेनिंग अकादमी 'प्रो-चेस-टीए' का उद्घाटन किया।

बेहरा ने हाल ही में संपन्न 49वीं राष्ट्रीय महिला शतरंज चैंपियनशिप में असाधारण प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय मास्टर यानी आईएम और महिला ग्रैंडमास्टर पद्मिनी राउत को 60 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

संस्था का नेतृत्व इंटरनेशनल मास्टर सत्य प्रज्ञान करेंगे। वे चेस खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का काम करेंगे। 

पद्मिनी राउत ने कहा कि शतरंज को स्कूलों में लोकप्रिय बनाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर भी अच्छा असर पड़ेगा। 

मंत्री टी. के. बेहरा ने भरोसा जताया कि अकादमी उभरते शतरंज खिलाड़ियों को सीखने, आगे बढ़ने और खेल में महारत हासिल करने के लिए माहौल देगी। ये अपनी तरह का मील का पत्थर साबित होगी। 

खेल और युवा सेवा विभाग, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और ओडिशा शतरंज एसोसिएशन राज्य में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए अकादमी के साथ मिलकर काम करेंगे।

  •