Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तराखंड: पहली बार नैनबाग के ग्राम भूटगांव द्वारिका पुरी से कांवड यात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्थान

देवभूमि उतराखण्ड से पहली बार सावन मास में ग्राम भूटगांव द्वारिका पुरी से तीन दिवसीय कांवड़ यात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्थान हुई। जिसमें क्लश शिव मंदिर से मुख्य मार्ग तक कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
 
टिहरी गढ़वाल के नैनबाग से 11 किमी की दूरी पर ग्राम पंचायत भूटगांव में पौराणिक शिव मंदिर द्वारिका पुरी के नाम से जाना जाता है। जहां तीन दिवसीय कांवड़ यात्रा पहली बार आयोजन होने पर ग्रामीण व क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह के साथ कांवड यात्र में शामिल हुए। यात्रा शुभ मुहूर्त में दर्जनों देवता के पश्वा अवातित के बाद द्वारिकापुरी पुरी से कांवडा यात्रा हरिद्वार के लिए मंत्रोच्चारण व जयकारे के साथ प्रस्थान हुई।

कांवड यात्रा 12 अगस्त को हरिद्वार में स्नान व रात्री विश्राम होगा। 13 अगस्त को हरिद्वार से देहरादून कांवली रोड़ में प्रदेश मुख्यमंत्री धामी व अन्य मंत्री कांवड़ यात्रा का स्वागत करेंगे. यात्रा रात्रि विश्राम विकास नगर में करेगी। 

14 अगस्त को विकास नगर से द्वारिका पुरी भूटगांव में 11 बजे शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद एक विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। कांवड़ यात्रा का मरोड व नैनबाग में महिलाओं ने फूलो की वर्षा के साथ स्वागत किया।