Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अयोध्या: राम लला के पुजारियों की ट्रेनिंग की शुरू, 6 माह तक सिखाई जाएगी पूजा पद्धति और परंपरा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बुधवार को 24 पुजारियों यानी अर्चक उम्मीदवारों का चयन किया गया। हालांकि इन 24 अर्चकों में से दो अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण शुरू होने के पहले ही प्रशिक्षण लेने से इनकार कर दिया और वापस चले गए।

इन सभी का ट्रेनिंग सेशन गुरुवार से शुरू हुआ। करीब छह महीने की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पूजा अनुष्ठान की विधि समझाई जाएगी और इसका टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद योग्य उम्मीदवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में अर्चक या उपासक के रूप में चुना जाएगा।

उम्मीदवारों का मानना है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की सेवा करना सौभाग्य की बात है। अर्चक ट्रेनिंग प्रोग्राम के ट्रेनरों का कहना है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दुनिया का आदर्श मंदिर बनता जा रहा है, इसलिए अगर वहां कोई उपासक है तो उसे न केवल योग्य व्यक्ति होना चाहिए बल्कि उसकी परंपराओं का भी पूरा ज्ञान होना चाहिए।

लगभग छह महीने के इस ट्रेनिंग सेशन में हर उम्मीदवार को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 2000 दिए जाएंगे। दो उम्मीदवार इतनी लंबी ट्रेनिंग पर असहमति जताते हुए वापस चले गए। इसलिए, अब 22 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाएगी।