Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अयोध्या: राम मंदिर के गर्भगृह का द्वार तैयार, 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख 22 जनवरी नजदीक आती जा रही है तो वहीं निर्माण कार्य भी पूरा होने की कगार पर है। राम मंदिर के द्वार जिसे सिंह द्वार कहा जा रहा है वो तैयार है साथ ही 'गर्भगृह' का द्वार भी तैयार हो चुका है। दिल्ली से आए कारीगर दरवाजों पर तांबे की प्लेटे लगा रहे हैं और फिर तांबे की प्लेटों पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी।

दरवाजों पर गज गौरी शंख चक्र और सनातन से संबंधित प्रतीक चिह्न लगाए जाएंगे। ट्रस्ट के अधिकारियों ने पिछले बुधवार को कहा था कि राम मंदिर ट्रस्ट की एक समिति अगले हफ्ते ये तय करेगी कि राम लला की तीन मूर्तियों में से कौन सी मूर्ति गर्भगृह में स्थापित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की धार्मिक समिति 15 दिसंबर को मूर्ति को अंतिम रूप देगी।