Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मंदिर ट्रस्ट ने कहा, राम मंदिर का 70 फीसदी हिस्सा हरा-भरा और आत्मनिर्भर होगा

Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी को होनी है। इसके बाद मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। ऐसे में मंदिर प्रशासन ये सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है कि जब श्रद्धालु दर्शन के लिए आएं तो उन्हें दिव्यता का अनूठा अहसास हो। 

श्रद्धालुओं के लिए हर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं कोई कमी न रह जाए। मंदिर परिसर का 70 प्रतिशत हिस्सा हरा-भरा होगा। यहां अलग-अलग तरह के पेड़ लगाए जा रहे हैं।

श्रीराम मंदिर परिसर का अपना वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवेज प्लांट होगा। साथ ही परिसर में बिजली सप्लाई के मामले में भी वो आत्मनिर्भर होगा। पूर्व मुखी 380 फीट लंबा और 250 फीट चौड़ा श्रीराम मंदिर पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है। मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे होगा।