Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

दरगाह की चादर में श्रीराम, अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में लगा दिए चार चांद

Kanpur News: 22 जनवरी को होने वाली प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन से पहले पूरे देश में कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जो राम मय माहौल को जन्म दे रही हैं। ऐसे में कानपुर देहात से सामने आ रही है तस्वीर ने श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में चार चांद लगा दिए हैं। कानपुर देहात की एक दरगाह की चादर में भगवान श्री राम की तस्वीर को सफी खान का संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने के लिए तैयार की है। और इस चादर में श्री राम की तस्वीर आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे रही है।

यह तस्वीर कानपुर देहात के 12 जोड़ दरगाह की है। जहां पर आतंकी संगठन पीएफआई को प्रतिबंधित करने वाली सूफी खानकाह संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीआईएफ अली हक्कानी मलंग ने एक अलग और अनोखी पहल कर पूरे देश में एक मिसाल पेश की है। दरअसल इस तस्वीर में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरीके से दरगाह में चढ़ाए जाने वाली चादर में भगवान श्री राम का झंडा लगाकर उसे बनाया गया है। मुस्लिम वर्ग की दरगाह पर चढ़ने वाली चादर में भगवान श्री राम का झंडा लगाकर तैयार किया गया है और हाथों में लेकर यह पदाधिकारी पूरे देश में यह संदेश देना चाहते हैं कि न्यायालय के फैसले का वह पूरी तरीके से समर्थन करते हैं। जिस विवाद को लंबे समय से हिंदू और मुस्लिम के बीच में विवाद बनाया जा रहा था अब वह विवाद खत्म होता नजर आ रहा है। और मुस्लिम संगठन भी राम मंदिर के निर्माण और प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से खुश है।

संगठन ने क्या बताया
वहीं इस पूरे मामले में सूफी खानकहा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जियारत अली मलंग ने बताया कि उनके द्वारा किया जा रहा दरगाह की चादर में भगवान श्री राम का चिन्ह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से अयोध्या भेजने की तैयारी है, और उनके द्वारा यह प्रयास देश में मुस्लिम संगठनों के द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक बातों का खंडन करता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना है कि वह और उनका संगठन यह चाहता है कि अगर उन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान निमंत्रण भेजा जाएगा तो वह उसे कार्यक्रम में अपने संगठन के साथ पहुंचकर शिरकत करेंगे।

अनोखी पहल
पूरे देश में श्री राम को लेकर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही पूरे देश में अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही हैं। तो वहीं मुस्लिम वर्ग से भी कुछ तस्वीरें देखने को मिली हैं ऐसे में कानपुर देहात की एक दरगाह की चादर में भगवान श्री राम की तस्वीर देखकर सब हैरत में है। दरअसल दरगाह पर चढ़ाए जाने वाली चादर जितना मुस्लिम वर्ग के लिए अहमियत रखती है उतना ही भगवान श्री राम के झंडे को दरगाह की चादर में लगाकर छोड़ दिया गया है और यह हिंदू मुस्लिम कौमएकता को बढ़ावा देने की एक नई मिसाल भी है और साथ ही साथ एक बड़ा संदेश है कि देश में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम वर्ग की विचारधारा क्या है।

रिपोर्ट- मोहित कश्यप