Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Sawan Somwar 2023: सावन का पांचवा सोमवार आज, बन रहा है खास योग, ऐसे करें शिव पूजा

आज सावन का पांचवा सोमवार है और पांचवे सोमवार पर खास योग बन रहे हैं. ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है.

सावन के पांचवे सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. भक्त फूल और दीपक लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं, भक्तों का कहना है कि "भोले के दर्शन उनकी छत्रछाया और महिमा बहुत अपरंपार है। दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं।

 शिव भक्तों के लिए सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है, सावन सोमवार के दिन भक्त व्रत रखकर सभी पूजा-पाठ करते हैं. इस साल सावन महीने की अवधि दो महीने की हो गई है, जिसमें कुल 8 सावन सोमवार व्रत पड़े हैं. बता दें कि सावन का महीना बीती 04 जुलाई से शुरू हुआ था और इस साल अधिकमास लगने के साथ ही कई दुर्लभ योग भी बन रहे हैं.

 वहीं आज सावन के पांचवे सोमवार पर कई शुभ योग बन रहे हैं, सुबह 05:46 से लेकर अगले 01:16 तक रवि योग रहेगा. इसके साथ ही शाम 08:27 से शुरू होकर 06:18 तक शूल योग रहेगा, सावन के पांचवे सोमवार पर अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:53 से शुरू हो गया है. शुभ योग के दौरान पूजा-पाठ और व्रत का विशेष फल की प्राप्ति होगी.

इसके साथ ही पांचवे सावन सोमवार पर भद्रा का साया भी है, सुबह से ही भद्रा लग गई है. लेकिन ज्योतिष का कहना है कि सावन सोमवार के व्रत और पूजन पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा. आज भद्रा और राहुकाल का समय सुबह 07:26 से सुबह 09:06 तक और राहुकाल: सुबह 05:46 से शाम 04:41 तक रहने वाला है.