Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरठ: राम हमारे आराध्य और हम राम के वंशज, कांग्रेस संवाद के दौरान बोले इमरान मसूद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने मेरठ में कांग्रेस के संवाद और कार्यशाला में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राम हमारे आराध्य हैं और हम राम के वंशज हैं. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि राम के घर का न्यौता नहीं दिया जाता राम तो खुद बुलाने वाले हैं. ये राम को लाने वाले कहां से आ गए. इमरान मसूद के इस बयान के सियासत में बड़े मायने निकाले जा अड़े हैं. 

दरअसल, मेरठ से कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया है और 14 जिलों का संवाद और कार्यशाला की, जिसमे लोकसभा चुनाव की चुनौतियों, सुझाव, मुश्किल कमजोरी पर मंथन चल रहा है और 14 जिलों के पदाधिकारी मेरठ पहुंचे हैं.