Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केदारनाथ में 18 लाख के पार श्रद्धालुओं की संख्या ,व्यवस्थाओं को लेकर नाराज तीर्थयात्री

हिमालय में विराजमान ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में इस वर्ष रिकार्ड 18 लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में अभी 15 दिन का समय शेष है, इसी को देखते हुए प्रतिदिन 10 हज़ार के करीब श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को पाहुँच रहे हैं।

मन्दिर समिति कार्यधिकारी आर सी तिवारी ने बताया कि इस वर्ष रिकार्ड तीर्थयात्री केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं वहीं मंदिर के कपाट बंद होने में 15 दिन का समय शेष है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पाहुँच रहे हैं।

वहीं तीर्थयात्री इस वर्ष व्यवस्थाओं को लेकर सहमत दिखे लेकिन कुछ तीर्थ यात्रियों ने धाम में व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी भी जाहिर की।