Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केरल के राज्यपाल रामलीला देखने पहुंचे दिल्ली, भगवान राम की आरती कर लिया आर्शीवाद

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार रात आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में आयोजित रामलीला देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान आरिफ मोहम्मद खान ने भगवान श्री राम की आरती भी की. श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के पदाधिकारीयों ने आरिफ मोहम्मद खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस दौरान श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के प्रधान सुरेश बिंदल सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस मौके पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हमारे देश में अलग-अलग भाषा रस्म व रिवाज है, अलग-अलग पहनावे है. इसके बावजूद पूरे देश के हर गली मोहल्ले में रामलीला का आयोजन किया जाता है. भारत के बाहर इन्होंने इंडोनेशिया में भी रामलीला का आयोजन होते हुए देखा है. 

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हमें श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए. रामलीला महज एक मनोरंजन नहीं बल्कि इससे हमारे बच्चे जान सकेंगे की हमारी संस्कृति की प्रेरणा स्रोत किया. आरिफ मोहम्मद खान ने कहां की हमारे बच्चों को जरूरत है कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम के बारे में जाने. 

उन्होंने कहा कि कोई भी समाज केवल भौतिक प्रगति के सहारे नहीं चल सकता. सभ्य समाज की परिभाषा है जो लोग उन नियमों को मानते हो जिनको कानून के जरिए लागू नहीं किया जा सकता वह समाज उतना ही सभ्य समाज है और यहां वही सिखाया जाता है जहां उसे याद दिलाया जाता है.