Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

वाराणसी: नए साल पर काशी विश्वनाथ मंदिर ने बनाया रिकॉर्ड, 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में 2024 के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। एक जनवरी को सात लाख 70 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। एक जनवरी, 2024 के दिन मंदिर में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का नया रिकॉर्ड भी बन गया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने इस साल एक जनवरी से दर्शन के लिए नया सिस्टम शुरू किया है। इसके तहत गिने चुने वीआईपी ही निशुल्क दर्शन और पूजन कर सकेंगे। इन्हें भी दर्शन के लिए मंदिर को निर्धारित शुल्क देना होगा। ये फैसला कार्यकारी समिति ने हाल में तब लिया जब कुछ आला सरकारी अधिकारियों की सिफारिश पर कई भक्त बिना शुल्क दिए ही लाइन में लग रहे थे।

श्रद्धालु आम लाइन में लग कर पहले की तरह दर्शन कर सकते हैं लेकिन अगर उन्हें जल्दी दर्शन करने हैं तो इसके लिए उन्हें तीन सौ रुपये फीस के रूप में चुकाने होंगे। पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन साल 2021 में किया था।