Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले अयोध्या में लगा भक्तों का तांता

Ayodhya: 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में रविवार को पूरे देश से आए राम भक्तों का तांता लगा हुआ है। ओडिशा से आए एक राम भक्त को अपनी नाक से हारमोनिका बजाता देखा गया। 

एक श्रद्धालु ने कहा, "मैंने प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, मैं अयोध्या नहीं जाऊंगा। 31 साल बाद सूरज फिर से उग आया है और हम अयोध्या पहुंच गए हैं। ये हिंदुओं की जीत है।" वहीं एक दूसरे भक्त ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह लोगों को साल में दो बार दिवाली मनाने का मौका देता है।

एक और श्रद्धालु ने कहा, "पूरी दुनिया दिवाली मनाएगी। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। भगवान राम की कृपा से अब हमारे पास दो दिवाली हैं। हमने पिछले महीने भी अयोध्या का दौरा किया था और इस बार फिर मुझे बुलाया गया है।"