Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तन पर हिजाब... मन में राम, 1425 किमी. का सफर तय करके अयोध्या जा रही शबनम

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में माहौल राममय हो गया है। ऐसे धार्मिक माहौल में मुंबई की मुस्लिम युवती शबनम शेख सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रही है । राम की दीवानी शबनम शेख अयोध्या जाने वाला मीलों का सफर पैदल तय कर महोबा पहुंच चुकी हैं। रामलीला की भक्ति में लाइन शबनम अब तक करीब 1100 किलोमीटर का पैदल सफर तय करने के बाद उसी उत्साह और जुनून के साथ निरंतर आगे बढ़ती जा रही हैं।

बुंदेलखंड की ऐतिहासिक नगरी महोबा पहुंची शबनम शेख ने कहा कि श्री राम से लगन ऐसी है कि उन्हें मन में बसाकर दर्शन करने के लिए अयोध्या के लिए जा रही हूं । हाथों में केसरिया रामध्वज लेकर जय श्री राम का उद्घोष कर साथियों के साथ आगे बढ़ती शबनम शेख की राम की प्रति प्रेम और मिलन की लालसा करोड़ राम भक्तों से अनोखी है शबनम ने कहा कि उनके इस सफर में मौलवियों ने फतवा जारी कर दिया है। मगर वह फतवा से नहीं डरती है  वह भारत की बेटी हैं। और यह देश संविधान से चलता है न कि शरिया कानून से। 

शबनम शेख ने कहा कि मेरी आस्था भगवान राम, भगवान शिव के अलावा अन्य देवी-देवताओं में भी है। मौलाना और मौलवी मुझे डराना चाहते हैं, ताकि मेरी यात्रा भंग हो सके, लेकिन मैं श्रीराम की भक्त हूं और अंतिम क्षण तक रहूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब मेरे माता-पिता मेरे पहनावे पर कोई कमेंट नहीं करते हैं। तो फिर मौलवी और मौलाना फतवा जारी करने वाले कौन होते हैं।

21 वर्षीय शबनम शेख मुंबई के नालासोपारा की रहने वाली हैं। उन्होंने 28 दिन पहले अयोध्या धाम के लिए यात्रा शुरू की थी। शबनम ने कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार भगवान श्रीराम का भक्त है। ऐसा नहीं है। कि मैं यह सब केवल ट्रेंड में रहने के लिए कर रही हूं। मैं जहां पर रहती हूं वह हिंदू बाहुल्य इलाका है। मैं हमेशा से हिंदू देवी-देवताओं को मानती आ रही हूं। मैंने अजान से पहले मंदिरों की घंटियां एवं पूजा सुनी है। शबनम को उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से सुरक्षा दी गई है। कुछ पुलिसकर्मी शबनम के साथ चल सुरक्षा प्रदान कर रहे है।