Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Gangotri Dham: गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

Gangotri Dham: आज गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए, इसके बाद मां गंगा की डोली मुखवा के लिए रवाना हो गई है।

इसके साथ ही बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं शुरू हो गई है, धार्मिक परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना और भोग लगने के बाद धाम परिसर में भगवान गणेश मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 33 मिनट पर बंंद किए जाएंगे।

आज सुबह 11 बजकर 45 मिनट अन्नकूट के पावन पर्व पर वैदिक मतों गंगा शस्त्र धारा नामक पाठके द्वारा शीतकाल में 6 महीने के लिए बंद कर दिए गए, बता दे कि आज हजारों की संख्या में लोग यहां पर उपस्थित रहे और मां गंगा की उत्सव डोली भैरव घाटी होते हुए मुखवा के लिए प्रस्थान हो गई, जो आज एक रात्रि निवास के लिए मारकंडे नामक स्थान पर रुकेगी और उसके बाद सुबह प्रातः कालीन अपने शीतकालीन प्रवास मुखवा में विराजमान होगी.

अब मां गंगा के दर्शन 6 महीने के लिए मुखवा में किए जाएंगे, वही पुरोहितों का कहना है कि इस साल यात्रा सीजन के दौरान गंगोत्री धाम में 9 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगोत्री धाम के दर्शन किए.