Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केदारनाथ यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, टूटे पुराने सारे रिकॉर्ड

हिमालय में विराजमान 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में बुधवार को हुई बर्फवारी के बाद आज मौसम खुशनुमा बना हुआ है। धाम की ऊपरी पहाड़ियों बर्फ से चमक रही हैं। वहीं श्रद्धालु दर्शनों की कतार में लगे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। अभी बाबा के कपाट बंद होने में छः दिनों का समय शेष बचा हुआ हैं।

आपको बता दें कि विगत वर्ष जहां पूरे यात्रा काल मे 16 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए थे वहीं इस वर्ष कपाट खुलने से अभी तक 19 लाख 41 हज़ार से अधिक तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं।

इन दिनों धाम में लगातार वीवीआईपी का आना बना हुआ है। वहीं प्रतिदिन 4 से 5 हज़ार श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं। धाम में मौसम ने भी करवट ले ली है, शाम होते ही कड़ाके की ठंड होने लगी है। 

जिला प्रशासन यात्रा के प्रारम्भ से अभी तक लगातार व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। मन्दिर समिति द्वारा ठंड में श्रद्धालुओं के लिए अलाव के इंतेजाम भी किए गए हैं। बाबा के कपाट बंद होने तक श्रद्धालुओं की संख्या बीस लाख के पार पहुँच सकती है।