Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Chardham Yatra: मानसून सीजन के बीच श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा आना लगातार जारी, पहुंचे रहे लाखों श्रद्धालु

उत्तराखंड में इस समय चार धाम यात्रा चल रही है, भारी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा में पहुंच रहे हैं. हालांकि इस बार मानसून सीजन में कई बार यात्राएं जरूर बाधित हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं का चार धाम मे पहुंचना लगातार जारी है। 

 बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि इस बार मानसून की वजह से बीच-बीच में यात्रा प्रभावित हुई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे मानसून सीजन खत्म हो रहा है और श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा में पहुंचना लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के बावजूद भी पिछले साल की अपेक्षा इस बार 37 लाख श्रद्धालुओं ने अब तक चारधाम यात्रा में दर्शन किए हैं.

 उन्होंने कहा कि अभी चारों धामों के कपाट बंद होने में लंबा समय बाकी है, ऐसे में चारों धामों में श्रद्धालुओं का आंकड़ा पिछले साल की अपेक्षा इस साल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बद्री केदार समिति और अन्य संस्थाओं के माध्यम से चारधाम यात्रा को सुगम बनाने का काम किया जा रहा है, जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा इसका विशेष रूप से समिति ध्यान रख रही है.