Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केंद्र ने राम मंदिर ट्रस्ट को दी एफसीआरए की मंजूरी, अब ले सकेंगे विदेशी चंदा

नई दिल्ली: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब विदेशी चंदा भी ले सकेगा। बुधवार को गृह मंत्रालय ने ट्रस्ट को इसकी मंजूरी दे दी है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसकी जानकारी दी है। ट्रस्ट को विदेश से मिलने वाले चंदे के लिए दिल्ली में एसबीआई की मुख्य शाखा में एक बैंक खाता खोला गया है।

एक मीडिया बयान में, राय ने कहा, "भारत सरकार के गृह मंत्रालय के एफसीआरए विभाग ने विदेशी स्रोतों से स्वैच्छिक योगदान स्वीकार करने के लिए ट्रस्ट 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' को पंजीकृत किया है।" उन्होंने कहा, "कृपया ध्यान दें कि इस तरह का योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, 11 संसद मार्ग, नई दिल्ली के बैंक खाते में भेजा जा सकता है।"

अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा और प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने की उम्मीद है।