Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Ayodhya: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन कर की पूजा-अर्चना, मंदिर कार्यो का किया निरीक्षण

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किये और रामचंद्र दास परमहंस की समाधि पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की. इसके साथ ही राम मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और दिशा निर्देश जारी किये.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या पहुंचकर वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और निर्माण के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. इसके साथ ही रामजन्मभूमि के परिसर में भ्रमण भी किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि- ‘आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसम्पदाम्। लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम्॥ श्री अयोध्या जी में आज भगवान श्री रामलला के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। जय श्री राम!’

इस दौरान उनके साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय मौजूद रहे, इसके बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की. लगभग 45 मिनट चली समीक्षा बैठक में अयोध्या के सांसद और नगर निगम अयोध्या के महापौर भी रहे उपस्थित। दीपोत्सव से पहले राम नगरी की बेहतर साफ-सफाई का निर्देश जारी किये, समय के पहले विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।