Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

जबलपुर के मशहूर पचमठा मंदिर में बजरंग बली को चढ़ाया गया 1100 किलो का लड्डू

जबलपुर के पचमठा हनुमान मंदिर में एक टन का लड्डू तैयार किया गया है। इस लड्डू को आज  हनुमान जयंती के मौके पर भोग के तौर से महाबली हनुमान जी को चढ़ाया जाएगा। लघु काशी या छोटी काशी के नाम से मशहूर मंदिर में हर साल पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई जाती है।

हनुमान जयंती पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। विशाल लड्डू को देखने के लिए इस साल हनुमान जयंती पर  पहले से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। मंदिर में भगवान हनुमान को 1100 किलो का लड्डू चढ़ाने का सिलसिला तीन साल पहले शुरू हुआ। मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि हनुमान जी के प्रति भारी श्रद्धा की वजह से उन्होंने ये पहल शुरू की। 

लड्डू बनाने का खास सांचा हर साल नागपुर से मंगाया जाता है। जिस कढ़ाई में लड्डू तैयार किया जाता है, वो गुजरात से आती है। हनुमान जयंती भगवान हनुमान के जन्मदिन का त्योहार है। आज पूरे देश में हनुमान जयंती मनाई जा रही है।