Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केजरीवाल अपना मोबाइल ईडी को क्यों नहीं दे रहे: BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना मोबाइल ईडी को नहीं सौंप रहे हैं क्योंकि उसके पास मामले में छिपाने के लिए मोबाइल में कई सबूत हैं। आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी के इस सवाल के जवाब में कि ईडी केजरीवाल के मोबाइल की जांच क्यों करना चाहती है?, सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि उन्हें नहीं पता कि उनका पुराना मोबाइल कहां है और वो अपने नए फोन का पासवर्ड नहीं देंगे। इसमें छिपाने के लिए क्या है और अरविंद केजरीवाल को किस बात का डर है? क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वो शराब घोटाले के आरोपितों को मैसेज भेज रहे थे, उन्हें सबूत नष्ट करने के लिए कह रहे थे और उन्हें बता रहे थे कि उन्हें अपने मोबाइल फोन कहां छुपाने हैं। सारे सबूत अरविंद केजरीवाल के मोबाइल फोन में हैं। अगर अरविंद केजरीवाल के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वह बेहद ईमानदार हैं, फिर वह अपना मोबाइल फोन क्यों नहीं जमा कर रहे हैं?''