Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कब जारी होगी मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट? कमलनाथ ने दिया जवाब

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर सस्पेंस साफ कर दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट श्राद्ध बीत जाने के बाद जारी की जाएगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नवरात्र के शुरुआती दिनों में ही कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी। कांग्रेस इसे शुभ मुहूर्त के तौर पर देख रही है। कमलनाथ सतना में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की अगवानी करने सतना पहुंचे थे। उन्होंने यह बातें स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी थी! आपने बनाई थी, मध्यप्रदेश की जनता ने बनाई थी। 15 महीने हमारी सरकार चली। साढ़े 11 महीने मुझे काम करने के लिए मिले। हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया। उन्होंने जनता से पूछा कि मैंने कौन सी गलती की?