Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हैदराबाद में रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के वोटरों से बीजेपी उम्मीदवार के. माधवी लता को चुनने और इस लोकसभा सीट को "रजाकारों" से "मुक्त" करने का आग्रह किया। शाह ने हैदराबाद में पार्टी उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार भी किया।

अमित शाह ने एआईएमआईएम को लेकर कहा, "40 साल से हैदराबाद को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है, 40 साल से रजाकार यहां प्रतिनिधि बनकर बैठे हैं। बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता को चुनें और सीट को "रजाकारों" से "मुक्त" कराएं।"  "किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है और हर मतदाता, चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम, उसे  कमल के निशान पर वोट देना चाहिए और हैदराबाद को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम करना चाहिए।"

एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से मौजूदा असदुद्दीन ओवैसी यहां से फिर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को वोटिंग होगी।