Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

'ब्रांड मोदी' और 'ब्रांड विरोधी' के बीच मुकाबला: BJP

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि लोकसभा चुनाव "ब्रांड मोदी" और "ब्रांड विरोधी" के बीच एक मुकाबला है, जिससे ये वास्तव में राष्ट्रपति पद का मुकाबला बन गया है, जिसमें नरेंद्र मोदी के साथ लोगों के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए इसमें कोई संदेह नहीं है कि कौन जीतेगा।

आलोक ने बताया कि प्रधानमंत्री के 370 सीटों के घोषित लक्ष्य को दक्षिणी राज्यों और पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड जीत से मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश में पार्टी की सीट बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के अलावा ओडिशा में भी पार्टी को आश्चर्यजनक सफलता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी तमिलनाडु में सात-आठ सीटें जीतेगी, तेलंगाना में आठ, आंध्र प्रदेश में चार और केरल में कुछ सीटें जीतना पक्का है। ये एक आश्चर्यजनक दावा है क्योंकि वर्तमान में पार्टी के पास आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोई सीट नहीं है और तेलंगाना में इसकी चार सीटें हैं।