Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अपराधियों को पकड़ने का कोई निश्चित समय होता है क्या, राजस्थान में ईडी छापों पर रमेश बिधूड़ी

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने टोंक में शनिवार को ईडी के काम की सराहना करते हुए कहा कि ईडी ने अब तक पिछले नौ साल में देश भर में लगभग पांच हजार जगहों पर छापे मारे हैं और एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये रिकवर हो चुका है। कांग्रेस ने पार्टी के नोताओं पर राजस्थान विधान चुनाव से पहले हो रहे छापे को लेकर गलत बता रहे हैं। 

ईडी ने गुरुवार को कथित परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत जयपुर और सीकर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के परिसरों पर छापेमारी की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में तलब किया।

200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।