Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नीतीश कुमार को कांग्रेस ने बताया 'आया कुमार, गया कुमार', कहा जनता देगी चुनावों में जवाब

West Bengal: बिहार में सत्ता का समीकरण बदलने के बाद कांग्रेस ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गिरगिट और 'आया कुमार, गया कुमार' कहकर तंज कसा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि "23 जून को, उन्होंने 18 विपक्षी दलों को पटना बुलाया और एक बैठक हुई। उसके बाद बेंगलुरु, मुंबई में एक बैठक हुई। तीनों बैठकों में वह वहां थे, उन्होंने कोई संकेत नहीं दिया कि वह हमें धोखा देंगे और चुनाव के दौरान सही समय पर बिहार की जनता नीतीश कुमार और इस पूरी घटना के जिम्मेदार (बीजेपी) को माकूल जवाब देगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता से बीजेपी खुद को असहाय महसूस कर रही है और चिंतित हैं। इससे ध्यान भटकाने के लिए ये सब नाटक हो रहा है।''

रमेश ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार बार-बार इस्तीफा देते रहते हैं और अपना 'राजनीतिक रंग' बदलते रहते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कुमार ने इंडिया ब्लॉक की तीन बैठकों में हिस्सा लिया लेकिन उन्होंने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि वह विपक्ष को ''धोखा'' देने जा रहे हैं। रमेश ने कहा, "उन्होंने (नीतीश कुमार) ने हमें धोखा दिया है। सही समय पर बिहार की जनता उन्हें और उन्हें अपने इशारों पर नचाने वाले प्रधानमंत्री को करारा जवाब देगी।"

नीतीश कुमार पर जयराम रमेश ने रविवार को कहा था कि यह स्पष्ट है कि पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए एक ''राजनीतिक नाटक'' किया जा रहा है। नीतीश कुमार ने रविवार को यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि महागठबंधन या विपक्षी गुट इंडिया में उनके लिए "चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं"