Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

चिराग पासवान इस स्थान से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

BIHAR NEWS: चिराग पासवान, प्रमुख, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने कहा कि, "देखिए, आज पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक आज की गई है। इस बैठक में कई तरीकों की फैसलों पर मोहर लगानी जरूरी थी। ये एक सहमति जरूर हुई है। और आज भी केंद्रीय संसदीय बोर्ड में भी इस बात को लेकर औपचारिक मोहर लगा दी गई है। इतना अब तय है कि हाजीपुर जो मेरे नेता, मेरे पिता राम विलास पासवान की कर्मभूमि रही है वहां से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार मैं खुद स्वयं होऊंगा। आने वाले दिनों में एक बड़ी रण की और अग्रसर हम लोग हो रहे हैं। लक्ष्य हम सबका है 400 से ज्यादा सीटें जीतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस लक्ष्य़ को गठबंधन के तहत हम तमाम साथी मिलकर हम लोग जीतेंगे। ये विश्वास है। प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा चल रही है। कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड के द्वारा आया है उस पर भी चर्चा हुई है। मुझे लगता है कि अगले दो से चार दिन में तमाम नामों पर सहमित बन जाएगी। पांचों सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन जाएगी और चार से पांच दिन के अंदर इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी।"  

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार को घोषणा की कि वे बिहार के हाजीपुर से इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र कभी उनके दिवंगत पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान के पास था।

बता दे, एनडीए गठबंधन में हुए सीटों के बंटवारे के बाद बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लडे़गी। वहीं, जेडीयू को 16 और चिराग की पार्टी को पांच सीटें दी गई हैं। राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी एचएएम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी एक-एक सीटें दी गई हैं।