Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, आज ही शाम ले सकते हैं नौवीं बार शपथ

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर नीतीश कुमार ने महागठबंधन के नेता का पद त्याग दिया है. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश ने जनता दल यूनाइटेड के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. बैठक में आगे की सियासी रणनीति पर चर्चा हुई जहां नीतीश ने अपने इस्तीफे की बात विधायकों के सामने रखी. विधायकों ने एक सूर में नीतीश कुमार को अपना समर्थन दिया.

इसके कुछ ही देर बाद नीतीश मुख्यमंत्री आवास से राजभवन के लिए निकले और राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना त्यागपत्र सौंप दिया. अटकलें हैं कि नीतीश कुमार फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन सकते हैं. नए फॉर्मूले में भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं को उप मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है. कहा जा रहा है की जीतनराम मांझी की पार्टी भी दो मंत्री पद की मांग पर अड़ी है.