Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर बोले सीएम धामी, कहा- 22 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

CM Pushkar Singh Dhami: राज्य में आगामी दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड निवेशकों के लिए आकर्षक जगह है। अभी तक कई औद्योगिक समूहों के लगभग 22 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिल चुके हैं, सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में दिसंबर के महीने में ग्लोबल समिट प्रस्तावित है।

इसके लिए सीएम धामी ने दिल्ली में उद्योग समूह के लोगों के साथ मंथन और औद्योगिक संगठनों से भी चर्चा की जाएगी, जो निवेशकों को उद्योग के क्षेत्र में प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन, हाइड्रो, इंडस्ट्री, एमएसएमई और सौर ऊर्जा के विभागों की नीति में कई संशोधन किए गये हैं। सीएम ने कहा कि निवेशकों के लिए सबसे सरल रास्ता अपनाया गया है और इसमें उद्योग समूहों के सुझावों पर भी अमल किया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निवेश के जो प्रस्ताव मिले है उनके लिए उन्हें मुख्य कार्यक्रम से पहले धरातल पर उतारा जाएगा।

इसके साथ ही धामी ने बागेश्वर उपचुनाव में भारी मतों से जीत का दावा भी किया, उन्होंने कहा कि बागेश्वर में कोई मुकाबले में नहीं है। उन्होंने कहा कि चंदनराम दास जनता के आशीर्वाद से वहां से लगातार चार बार निर्वाचित हुए थे। उन्होंने उस क्षेत्र में दास बनकर हमेशा जनता की सेवा की। उनका अपना एक अलग व्यक्तित्व था।

सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर में काफी विकास कार्यों को स्व.चंदनराम दास ने धरातल पर उतारा है। उनके समय के कुछ काम ऐसे भी थे जो भविष्य के लिए प्रस्तावित थे, सरकार बागेश्वर क्षेत्र के इन कामों को प्राथमिकता से पूरा करेगी। उन्होंने बागेश्वर के विकास के लिए जो संकल्प लिए थे अब उनकी धर्मपत्नी पार्वती देवी उन्हें आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने कहा कि अनेकों दूसरे दलों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।