Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

CM बघेल ने विपक्ष से राहुल को बताया सबसे योग्य उम्मीदवार, नक्सलवाद के लिए बनाई अलग नीति

CG Election 2023: I.N.D.I.A गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी दल मिलकर क्या तय करेंगे मुझे नहीं पता। लेकिन उन्हें विश्वास है कि इसके लिए राहुल गांधी ही सबसे योग्य व्यक्ति हैं. साथ ही नक्सलवाद से निपटने को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे यहां नक्सलवाद से लड़ने के लिए अलग-अलग राजनेताओं की अलग-अलग नीतियां रही हैं. पिछली सरकार इस समस्या के निदान के लिए बंदूक के बदले बंदूक और गोली के बदले गोली की रणनीति से चली. 

पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को खुली छूट दी गई। इस कारण से सैंकड़ों लोगों की जान गई. हमारी सरकार आई तो हम लोगों ने कहा, आज तक जितनी भी समस्याओं का समाधान हुआ है, वह गोला बारूद से तो हुआ नहीं है, बातचीत से हुआ। विश्वास जीतने के लिए हमने जहां 1700 किसानों की 4200 एकड़ जमीन वापस की.

I.N.D.I.A गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर किए गए सवाल पर सीएम भूपेश ने कहा, 26 दल के लोग क्या तय करेंगे और क्या नहीं करेंगे, मुझे नहीं पता. लेकिन एक कांग्रेस के कार्यकर्ता होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कांग्रेस का ही पीएम उम्मीदवार होना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं समझता हूं इसके लिए राहुल गांधी ही सबसे योग्य व्यक्ति हैं. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर किए गए सवाल पर सीएम भूपेश ने कहा कि पूरे देश में हो रहा है तो केंद्र को नियम बना देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कई नेताओं ने जब बार-बार छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़ने के आरोप लगाए तो आंकड़े निकलवाए कि किस कार्यकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने. साथ ही मैंने चुनौती दी कि सबसे ज्यादा चर्च भाजपा के शासन काल में बने. ये इस चुनौती को स्वीकार्य नहीं कर रहे और धर्मांतरण इन्हीं (भाजपा) के कार्यकाल में सबसे ज्यादा हुआ.