Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

राजस्थान में बीजेपी को मिलेगा प्रचंड बहुमत, शेखावत ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए पार्टियों ने अपने-अपने दावे करने शुरू कर दिए हैं। इस बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार (8 नवंबर) को कहा कि राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा।

उन्होंने कहा, "हर दिन हजारों लोग बीजेपी परिवार में शामिल हो रहे हैं... यह इस ओर इशारा करता है कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ रही है और कांग्रेस का जहाज डूब रहा है।" दरअसल, बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के कई लोग बीजेपी में शामिल हुए।

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस 'डूबते जहाज' को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह तय है कि चुनाव में बीजेपी की जीत होगी और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा।"

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। वहीं, जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान और उसके बाद माफी मांगने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनर्गल बयान देने वाले अब माफी मांगने लगे हैं।