Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'BJP करती है सहयोगियों का इस्तेमाल', RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

Bihar: पशुपति पारस के इस्तीफे पर बोले आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बोले बीजेपी पहले अपने सहयोगियों का इस्तेमाल करती है और फिर उन्हें छोड़ देती है। आगे कहा कि, "बीजेपी के सभी सहयोगियों को इससे सबक लेना चाहिए। ये बीजेपी का चरित्र है। जब उनके पास किसी सहयोगी का उपयोग नहीं होता है, तो वे उसे छोड़ देते हैं। अब उन्होंने चिराग पासवान को ले लिया है, पशुपति पारस बाहर हैं। वे तुम्हारे नेताओं को ले जायेंगे और फिर तुम्हें बाहर फेंक देंगे। नीतीश कुमार भी जब हमारे पास आये थे तो उन्होंने बीजेपी के बारे में यही कहा था।''

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। इस पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी अपने सहयोगियों का पहले इस्तेमाल करती है और फिर उन्हें छोड़ देती है।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "बीजेपी के सभी सहयोगियों को इससे सबक लेना चाहिए। ये बीजेपी का चरित्र है। जब उनके पास किसी सहयोगी का उपयोग नहीं होता है, तो वे उसे छोड़ देते हैं। अब उन्होंने चिराग पासवान को ले लिया है, पशुपति पारस बाहर हैं। वे तुम्हारे नेताओं को ले जायेंगे और फिर तुम्हें बाहर फेंक देंगे। नीतीश कुमार भी जब हमारे पास आये थे तो उन्होंने बीजेपी के बारे में यही कहा था।''