Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीनिवास प्रसाद का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद श्रीनिवास प्रसाद का निधन हो गया। 78 साल के श्रीनिवास प्रसाद कुछ समय से बीमार चल रहे थे। श्रीनिवास प्रसाद चामराजनगर से छह बार लोकसभा सांसद और मैसूरु जिले के नंजनगुड से विधायक भी रहे हैं।

इस साल 18 मार्च को श्रीनिवास प्रसाद ने चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने पहली बार 1974 में निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा था। श्रीनिवास प्रसाद 1976 में जनता पार्टी में शामिल हुए और 1979 में कांग्रेस में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने से पहले वो जेडीएस, जेडीयू और समता पार्टी में भी रहे।

श्रीनिवास प्रसाद ने 1999 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री भी रहे। श्रीनिवास प्रसाद बाद में कांग्रेस में लौटे और 2013 में वो विधायक चुने गए और सिद्धारमैया सरकार में राजस्व मंत्री बने।

2016 में श्रीनिवास प्रसाद ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और फिर से बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने 2017 में बीजेपी के टिकट पर नंजनगुड विधानसभा उप-चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। इसके बाद वो 2019 में चामराजनगर से लोकसभा सांसद चुने गए।