Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

BJP के दो उम्मीदवारों नाम वापस लेने पर गुजरात के AAP अध्यक्ष इशुदान गढ़वी

 गुजरात एएपी के अध्यक्ष इशुदान गढ़वी ने शनिवार को कहा कि राज्य के अंदर नाराजगी है, यही वजह है कि कई उम्मीदवार लोकसभा चुनाव से नाम वापस ले रहे हैं।

इशुदान गढ़वी ने कहा कि, "जिस तरह से भाजपा ऐसी बात कर रही है कि 400 पार हम होंगे। गुजरात में 26 की 26 सीट पांच लाख की लीड से जितेंगे उन दावों की हवा निकल गई है। आपने देखा होगा पिछले विसावदर चुनाव 400 की अगर बात कर रहे हैं, आप मोदी लहर की बात कर रहे हैं तो विसावदर का चुनाव आपने क्यों टाला। उसको पता था कि  विसावदर में फिर से आम आदमी पार्टी जीतेगी तो इन लोगों की हवा निकल जाएगी। दूसरा, यहां पर बरोड़ा के और सावरकांठा दोनों के कैंडिडेट ने अभी से बता दिया है कि हम चुनाव नहीं लड़ना चाहते क्यों भाई लड़ना नहीं चाहते? क्या तकलीफ हुई? इसका मतलब है कि भाजपा के कार्यकर्ता अंदरूनी बहुट नाराज है, भाजपा में अभी बहुत अंदरूनी विरोध है और ये तो दो ही हुए है। अभी तो और भी तीन की बाते सुनाई दे रही है जो कैंडिडेट बदलने वाले है। उसका मतलब साफ है कि 26 में से 26 सीट नहीं जीत रहे है और पांच लाख वाली भी बात हवा-हवाई है और रुझान अभी से शुरू आ चुके हैं।" 

बीजेपी के वडोदरा और साबरकांठा लोकसभा उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से पीछे हटने की घोषणा की है।