Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सावन व्रत में लौकी के हलवे से लगाएं भगवान शंकर को भोग, नोट करें रेसिपी

Vrat Sweets: सावन के महीने का आज पांचवा सोमवार है. ऐसे में मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. साथ ही श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न और उनसे मन चाहा वरदान पाने के लिए व्रत आदि का पालन भी करते हैं. सावन के सोमवार व्रत में पूरा दिन बिना कोई अनाज खाए रहा जाता है. हालांकि आप दूध, फल आदि का सेवन करके इस व्रत को पूरा सकते हैं. वहीं काम काग, ऑफिस जाने वाले लोगों को व्रत में कमजोरी लगने लगती है. 

ऐसे में हम आपको आज बताएंगे एक स्वादिष्ट और पौषटिक गुणों से भरपूर स्वीट डिश, जिसे आप फलाहार में आराम से खा सकते हैं. आप इस मीठी डिश का भगवान भोलेनाथ को भोग भी लगा सकते हैं. इसका नाम है लौकी का हलवा. जी हां, व्रत में जिस प्रकार लौकी की सब्जी बनाकर खाई जाती है, उसी प्रकार आप लौकी को मिठी डिश बनाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं. लौकी सात्विक और एनर्जी से भरपूर होती है. ये हलवा बाकी सभी हलवे से ज्यादा टेस्टी लगता है. तो चलिए जानते हैं रेसिपी...

लौकी का हलवा बनाने की सामग्री-
300 ग्राम ताजी लौकी
2 चम्मच देसी घी
150 ग्राम चीनी
250 ग्राम दूध
50 ग्राम खोवा
आधा चम्मच इलायची पाउडर
बादाम, काजू और पिस्ता कटा हुआ

लौकी का हलवा बनाने का तरीका- 
1. लौकी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आप लौकी को छील लें. फिर इसे अच्छे से धोकर कद्दूकस कर लें. 
2. अब गैस पर एक कड़ाही चढ़ाएं और शुद्ध घी डालें. घी गर्म होने के बाद कद्दूकस की हुई लौकी डाल गदें. फिर अच्छे से इसे भून लें. अगर लौकी ताजी है तो थोड़ा पानी छूटेगा. 
3. पानी सूखने के बाद उस कड़ाही में दूध डालें और चलाकर पकने के लिए छोड़ दें. 
4. जब इसका दूध सूखने लगे यानी हल्का गाढ़ा होने लगे तो इसमें मावा या फिर खोवा मिला दें. अब इसमें चीनी डालें और अच्छे से मिक्स करें. 
5. अब इसमें कटे हुए बादाम, काजू और पिस्ता मिला दें. 
6.. फ्लेवर और स्वाद के लिए इसमें इलायची कूट कर या फिर दाने डालें. अब सभी को साथ में मिक्स करें. 
7. बस तैयार है आपका लौकी का हलवा. इस लौकी के हलवे को आप आराम से व्रत में फलाहार के रूप में खा सकते हैं. साथ ही आप भगवान शिव को भोग भी लगाएं. इसे खाने से आप व्रत के दौरान एनर्जेटिक महसूस करेंगे