Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अब एक ही ऐप में दो नंबर से बारी-बारी चला सकेंगे वॉट्सऐप, मार्क जुकरबर्ग ने पेश किया नया फीचर

अगर आप भी मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपका दिल खुश कर सकता है। बहुत जल्द एक ही ऐप में दो वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल किया जाना संभव होने वाला है। एक ही ऐप में यूजर दो वॉट्सऐप अकाउंट के लिए दो नंबर का इस्तेमाल कर सकेगा। यूजर को अकाउंट स्विच करने की सुविधा पेश की जा रही है। एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पहला अकाउंट लॉग-आउट करने की भी जरूरत नहीं होगी।

वॉट्सऐप के एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर को लाए जाने की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट से दी है। मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सऐप के मल्टीअकाउंट फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में एक ही ऐप पर दो अकाउंट को देखा जा सकता है।