Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पुरुषों के लिए आया गर्भनिरोधक इन्जेक्शन, जानें इससे जुड़ी सभी जानकारियां

अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने के लिए महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियां लेनी होंगी यह बात जल्दी ही पुरानी हो जाएगी। बाजार में मिलने वाले ज्यादातर गर्भनिरोधक महिलाओं के इस्तेमाल के लिए होते हैं। बर्थ कंट्रोल पिल्स, कॉपर-टी, इंप्लान्ट्स आदि की मदद से महिलाओं में अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाव किया जाता है। लेकिन भारत का पहला पुरुष गर्भनिरोधक इन्जेक्शन रिसग विकसित हो गया है। आइए जानते हैं क्या है रिसग और यह कितना प्रभावी है।

पीटीआई (PTI) के मुताबिक भारत की पहली पुरुष गर्भनिरोधक (Male Contraceptive) इंजेक्शन रिसग (RESUG) पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च या आईसीएमआर (ICMR) ने क्लीनिकल ट्रायल सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। इस पर आईसीएमआर पिछले सात सालों से रिसर्च कर रहा था और आखिर में यह पाया गया कि रिसग गर्भनिरोध के लिए कारगर है और यह बिल्कुल सुरक्षित भी है। इस गर्भनिरोधक की खोज आईआईटी खड़गपुर के डॉ. सुजॉय कुमार गुहा ने की है।

फैमली क्लीनिक्स की मदद से 24-40 वर्ष के 303 शादीशुदा और स्वस्थ पुरुषों को चुना गया। इन पुरुषों को 60 मिलीग्राम रिसग का इंजेक्शन लगाया गया और इस स्टडी से यह पता चलता है कि गर्भनिरोधक की मदद से प्रेग्नेंसी को 99.02% रोका जा सका और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हुए। इस रिसर्च में यह भी पाया गया कि गर्भनिरोधक रिसग से 97.3 प्रतिशत एजोस्पर्मिया हासिल किया गया। एजोस्पर्मिया एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें सीमन में कोई शुक्राणुं (Sperm) नहीं पाए जाते। इस रिसर्च के दौरान उन पुरुषों की पत्नियों को भी निगरानी में रखा गया और पाया गया कि इनकी सेहत पर भी कोई नकरात्मक प्रभाव नहीं पड़ा। यह गर्भनिरोधक 13 साल तक कारगर है यानी एक बार रिसग का इन्जेक्शन लेने के बाद 13 साल तक प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है।