Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

नोएडा स्थित इस सरकारी संस्थान ने निकाली 152 पदों की भर्ती, आवेदन 9 जनवरी तक

केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा 20 दिसंबर 2023 को जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार प्रोजेक्ट कंसल्टेंट और अन्य के कुल 152 पदों पर भर्ती की जानी है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित NIESBUD द्वारा निकाली गई यह भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है। संविदा की अवधि आरंभ में एक वर्ष होगी। इस अवधि को संस्थान की आवश्यकता तथा उम्मीदवार के कार्य-क्षमता प्रदर्शन के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

NIESBUD द्वारा निकाली गई प्रोजेक्ट कंसल्टेंट तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, niesbud.nic.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती अधिसूचना में ही दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए इस पते पर 9 जनवरी 2024 की शाम 5 बजे तक जमा कराना होगा:- द डायरेक्टर, NIESBUD, ए-23, सेक्टर-62, इंस्टीट्यूशन एरिया, नोएडा - 201309 (यूपी)