Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गृह मंत्रालय ने निकाली इंटेलीजेंस ब्यूरो में 995 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर्स की भर्ती

इंटेलीजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो में जनरल सेंट्रल सर्विस में ग्रुप सी के पदों के अंतर्गत असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 / एग्जीक्यूटिव के पदों की भर्ती निकाली है। इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा रोजगार समाचार सप्ताह 25 नवंबर - 1 दिसंबर 2023 में प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक एसीआइओ-2/एग्जीक्यूटिव के कुल 995 पदों पर भर्ती की जानी है।

इंटेलीजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 / एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, mha.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होनी है और उम्मीदवार 15 दिसंबर तक अपना पंजीकरण और शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, ऑफलाइन मोड में एसबीआइ चालान के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा शुल्क 19 दिसंबर तक भर सकेंगे।