Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

इंटेलिजेंस ब्यूरो में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन

गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की ओर से जॉब का शानदार मौका दिया जा रहा है। आईबी ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें, सिक्योरिटी असिस्टेंट / मोटर ट्रांसपोर्ट (SA/MT) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 677 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल यानी कि 14 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो रही है। यह 13 नवंबर, 2023 तक चलेगी। अभ्यर्थी बस इस बात को न भूलें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें। कुल 677 पदों में से 362 पद सिक्योरिटी असिस्टेंट/ मोटर ट्रांसपोर्ट और 315 एमटीएस पदों के लिए निकाली गई हैं। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस देना होगा।