Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मध्य प्रदेश में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन

नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश की ओर से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 980 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी। ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित की गयी अंतिम तिथि 16 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र एनएचएम एमपी की ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा।

अभ्यर्थी ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग/ जीएनएम/ बीएएमएस उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही 1 सितंबर 2023 की स्थिति में वैध एवं जीवित पंजीयन होना चाहिए। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग शारीरिक रूप से दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गयी है।