Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हैरान कर देने वाला मामला, परलोक में कोई ठोक न दे, इसलिए ढेर सारे मशीनगन्स के साथ शख्स को दफनाया

सोशल मीडिया पर एक अजीब वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स को दफनाने की तैयारी चल रही है. लेकिन ये क्या. लोग शव को दर्जनों अत्याधुनिक हथियारों से ढंककर उसे दफना रहे हैं. जब आप ऐसा करने की पीछे की वजह जानेंगे, तो यकीन मानिए आप भी अपना सिर पीट लेंगे. हैरान करने वाला यह दृश्य इक्वाडोर का है.

मृतक की पहचान 39 वर्षीय मैनुअल जूलियन सेविलानो बुस्टामांटे के रूप में की गई, जो ‘लॉस फैटेल्स’ ग्रुप का सुप्रीमो था. यह एक आपराधिक गिरोह है, जो इक्वाडोर के लॉस रियोस क्षेत्र में संचालित है और दक्षिण अमेरिकी देश में ड्रग्स का धंधा करता है. डेली मेल के अनुसार, 13 सितंबर की दोपहर जब बुस्टामांटे अपनी 20 साल की बेटी और एक सुरक्षागार्ड के साथ मोकाचे में अपनी कार धोने के लिए रुका था, तभी घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उसे गोलियों से भून दिया.

बेटी पर भी चलाई गोली

इस अंधाधुंध फायरिंग में ड्रग माफिया की बेटी को भी गोली लगी थी, जिसने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया. हमलावरों ने पहले से ही जाल बिछाकर रखा था, क्योंकि उन्हें मालूम था कि बस्टामांटे अक्सर अपनी इस कार को खुद धोता है.