Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

इजरायल हमले पर क्या बोले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इजरायल पर हुए हमास द्वारा हमले की जहां सभी देश निंदा कर रहे हैं। वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल पर हुए इस हमले का जिम्मेदार अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन को ठहराया है।  सोमवार को न्यू हैम्पशायर में एक भाषण में के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने व्हाइट हाउस के उत्तराधिकारी और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की।

उन्होंने भाषण में अपने संबोधन कहा, "लोग हमारे देश में आ रहे हैं और हमें पता नहीं है कि वे कहां से आ रहे हैं। यह वही लोग हो सकते हैं जो कई मामलों में अभी-अभी इजरायल पर हमला किया हो। आप यह जानते हैं, है ना? आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि इस आदमी (जो बाइडन) के पास क्या है हमारे साथ इन्होंने  किया? ऐसा कभी नहीं हुआ होता। इजराइल पर हमला कभी नहीं हुआ होता।"

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, "कल जो हुआ वह अविश्वसनीय था। उन्होंने आगे कहा छोटे- छोटे बच्चों को मार डाला... जब मैं आपका राष्ट्रपति था, हमारे पास ताकत के माध्यम से शांति थी और अब हमारे पास कमजोरी, संघर्ष और अराजकता है। इजरायल में हम जो अत्याचार देख रहे हैं, अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता।"